सोमवार, 8 फ़रवरी 2010

८ feb 2010

अण्डरवल्र्ड से जुड़ रहे हैं भोपाल के बदमाशों के तारअण्डरवल्र्ड से रिश्तों की पड़ताल करने मुम्बई जाएगी राजधानी पुलिस
भोपाल(नप्र)। राजधानी के बदमाशों के तार अण्डरवल्र्ड से जुड़े होने के सन्देह हैं। नवंबर महीने में भोपाल में हुए गोलीकाण्ड के प्रमुख आरोपी पप्पू पार्वे के फरारी के दौरान मुम्बई में एक व्यापारी से अड़ीबाजी के मामले ने इस सन्देह को और गहरा दिया है। राजधानी पुलिस अब पप्पू के साथी और मुम्बई में व्यापारी से अड़ीबाजी के दूसरे आरोपी फराज के छोटा शकील गैंग से रिश्तों की पड़ताल कर रही है। मुम्बई क्राइम ब्रांच की गिरफ़्त में आए पप्पू को टीटी नगर पुलिस ने 5 दिनों के रिमाण्ड पर लिया है। पप्पू से पूछताछ जारी है। दो महीने तक मुम्बई में पप्पू कहॉं रहा और उसके साथी सरफराज के किन लोगों से सम्बंध है, यह राजधानी पुलिस के लिए अहम सवाल बन गया है। फराज राजधानी के एक पेट्रोल पंप मालिक का बेटा है। पप्पू उसी के माध्यम से मुम्बई गया था। पप्पू पार्वे तब मुम्बई पुलिस के हत्थे चढ़ा था, जब वह वहॉं अपने साथी फराज के साथ एक व्यापारी से रुपया वसूल रहा था। इस दौरान पप्पू ने ही वहॉं गोली भी चलाई थी। मुम्बई क्राइम ब्रांच ने पप्पू और फराज को उसी दिन दबोच लिया था। मुम्बई पुलिस को इस पूरे मामले में फराज के छोटा शकील गिरोह से सम्बंध होने की आश्ांका है। मुम्बई पुलिस ने भोपाल पुलिस को इस बात की जानकारी दी है। सरफराज अभी मंुबई की जेल में है।
दर्ज़न भर से ज्यादा मामले हैं पप्पू पर:राजधानी पुलिस जिस पप्पू पार्वे के अण्डरवल्र्ड से सम्बंधों की पड़ताल कर रही है उसके राजधानी के कई थानों में दर्ज़न भर से ज्यादा मामले दर्ज़ हैं। ताजा मामला 6 नवंबर को पंचशील नगर निवासी एक युवक को गोली मारने का है। इसके अलावा कमला नगर और टीटी नगर के अलावा हबीबगंज थाने में भी पप्पू के खिलाफ कई मामले दर्ज़ हैं। टीटी नगर सीएसपी गोपाल खाण्डेल का कहना है कि राजधानी के सभी थानों को जानकारी दे दी गई है।
राजधानी पुलिस जाएगी मुम्बई:पप्पू के अण्डरवल्र्ड से रिश्तों की पड़ताल करने के लिए जल्द ही राजधानी पुलिस की टीम मंुबई जाएगी। वहॉं पर राजधानी पुलिस पप्पू के मामलों और उसकी गतिविधि की सुक्ष्मता से पड़ताल करेगी। बताया जा रहा है कि पप्पू का पुलिस रिमाण्ड खत्म होते ही राजधानी पुलिस उसे मुम्बई पुलिस के हवाले कर आएगी। -----
पप्पू पार्वे से पूछताछ चल रही है। वह किस गिरोह से मुम्बई में संपर्क में रहा है, इस बात की भी पड़ताल की जा रही है। उसके खिलाफ यहॉं करीब दर्ज़न भर मामले दर्ज़ हैं। गोपाल खाण्डेल, सीएसपी, टीटी नगर

रविवार, 1 नवंबर 2009

१ नवंबर के प्रमुख समाचार

1 नवंबर के प्रमुख समाचार
अस्पताल में तोड़फोड़
महिला की मौत से आक्रोशित परिजनों ने मचाया हंगामा भोपाल। सोनागिरी इलाके के एक निजी अस्पताल में भर्ती एक महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ मचा दी। जब अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ चल रही थी, तब वहॉं पुलिस भी मौजूद थी। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उत्पातियों को नियंत्रित किया। महिला को 30 अक्टूबर को भर्ती किया गया था। रविववार सुबह महिला की हालत बिगड़ी। उसे आईसीयू में भेजा गया। यहॉं उसकी मौत हो गई। महिला के पति ने आरोप लगाया है कि मौत के दो मिनट पहले डॉक्टर ने एक इंजेक्शन लगाया था। पिपलानी पुलिस के मुताबिक अयोध्या नगर के राज सम्राट कॉलोनी के मकान नंबर 164 में रहने वाले संजीव सैनी ने अपनी पत्नी पत्नी ऊषा सैनी को 30 अक्टूबर को सोनागिरी इलाके के आरके अस्पताल में दाखिल कराया था। अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। रविवार सुबह अचानक ऊषा की तबीयत िफर खराब हो गई। उसे डॉक्टरों ने आईसीयू में शिफ़्ट किया। यहॉं दोपहर 12 बजे उसकी मौत हो गई। ऊषा के पति संजीव ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर ने ऊषा की मौत के दो मिनट पहले एक इंजेक्शन लगाया था। यही उसकी मौत का कारण बना। संजीव सेना के सेवानिवृत्त जवान है। वह अभी बतौर आईएसओ कंसल्टेंट काम कर रहे हैं।
पुलिस की मौजूदगी में हुई तोड़फोड़:घटना की सूचना पाकर पहुॅंची पुलिस के सामने ही मृतक महिला के परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ शुरु कर दी। तोड़फोड़ में बजरंगी भी शामिल थे। उन्होंने अस्पताल के दरवाजे और गमले आदि सामान तोड़ डाले। मौके पर मौजूद पुलिस ने तत्काल हल्का बल प्रयोग कर उन्हें पकड़ लिया।
::::::::::::::::::::::::::
`दादा´ और `बबलू´ की जरुर करें पड़ताल

धोखा खाने के बाद भी नहीं करवा रहे नौकरों का पुलिस वेरीिफकेशनभोपाल(नप्र)। घर में किसी `दादा´ या `बबलू´ को काम पर रखने से पहले उसके बारे में प़ड़ताल जरुर कर लें। उस व्यक्ति की सूचना संबंधित थाने की पुलिस को भी अनिवार्य रुप से दें। पता नहीं नौकर के वेश में आपके घर कोई लुटेरा आ धमका हो। कई बार धोखा खाने के बाद भी भोपालवासी ऐसा नहीं कर रहे हैं। तीन दिन पहले गुफा मंदिर के पाए एक दुकान में चाकू की नोंक पर नौकर से डे़ढ़ लाख रुपए लूटने के मामले में कोहेिफजा पुलिस जब दुकान मालिक से पूछताछ करने पहुॅंची तो पुलिस अधिकारियों को यह जानकर बेहद आश्चर्य हुआ कि बीते 8 सालों से काम करने वाले संतू का सही नाम पता तक मालिक को नहीं मालूम था। दुकान मालिक उसे `दादा´ कहकर पुकारते थे और यही उसकी पहचान भी थी। खास बात तो यह है कि दादा उनके घर बीते 8 सालों से काम कर रहा था। जब दादा खुद को घायल कर अस्पताल पहुॅंचे तब उन्होंने अपना नाम संतू बताया। उल्लेखनीय है कि महीने भर पहले गोविंदपुरा इलाके के कस्तुरबा नगर में हुए गोलीकाण्ड में भी घटना के तार ठेकेदार अरुण पाण्डे के ड्रायवर से जु़ड़े थे। इस मामले में भी पुलिस को आरोपी तक पहुॅंचने में भारी मशक्कत करनी प़ड़ी थी। जाहिर है किसी भी अजनबी की सूरत और शक्ल के आधार पर उस पर विश्वास करना कभी भी ब़ड़ा खतरा बन सकता है। आप किसी धोखे से बचना चाहते हैं तो नौकर का पुलिस वेरीिफकेशन जरूर करवाएँ तथा उसके मूल निवास का पता, फोन नंबर तथा अन्य जानकारियाँ जरूर लेकर रखें। --------------
ऐसा नहीं है कि पुलिस कुछ नहीं कर रही है। इससे पहले जिला प्रशासन द्वारा आदेश जारी कर लोगों को अनिवार्य रुप से अपने नौकरों और किराएदारों का वेरीिफकेशन करने कहा गया है। आदेश का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई भी हुई है। इसकी वजह लोगों में नागरिक बोध का अभाव है। थानों में फार्म भी सहजता से उपलब्ध है। संतोष सिंह गौर, एएसपी, पुराना शहर
:::::::::::::::::::::::
खुद को अकेला पाता था प्रसून
भोपाल। कक्षा 12 वीं में पढ़ने वाला प्रसून जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। सेंट फ़्लावर स्कूल में पढ़ने वाले प्रसून ने शनिवार रात खुद पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा ली थी। िफर वह सड़क किनारे झुलसी हालत में मिला था। पुलिस को दिए बयान में प्रसून ने बताया है कि उसे मम्मी-पापा प्यार नहीं करते थे। पुलिस को दिए बयान में प्रसून ने बताया है कि उसने मैनिट के मैदान में जाकर खुद को आग लगाई थी। इसके लिए उसने पीने के पानी की बोतल में 50 रुपए का पेट्रोल लिया था। पेट्रोल लेकर वह खुले मैदान में गया था। िफर उसने खुद को आग के हवाले किया था। आग लगाने के बाद वह निमेष नगर तक पहुॅंचा था। वहॉं वह बेहोश होकर गिर पड़ा। िफर उसे कुछ होश नहीं रहा। प्रसून ने बताया कि वह दो भाई हैं। लेकिन उसके मम्मी-पापा उसे प्यार नहीं करते हैं। पुलिस के मुताबिक प्रसून मेधावी छात्र है। बताया जाता है कि 5 दिन पहले मम्मी-पापा से नाराज होकर वह गोविंदपुरा इलाके में अपने मामा के घर गया था। यहॉं कुछ दिन ठहरने के बाद वह दो दिन पहले ही अपने घर लौटा था। जबकि माता-पिता ने पुलिस को बताया है कि वह प्रसून से भी बराबर प्यार करते थे। माता-पिता प्रसून के ऐसा करने से बेेहद निराश हैं। प्रसून के पिता सिंचाई विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी है। उल्लेखनीय है कि शनिवार रात प्रसून ने खुद को पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर लिया था। झुलसी हुई हालत में उसे हमीदिया में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर का कहन
:::::::::::::::::::::::पुलिसकर्मी आपस में भिड़े
भोपाल। हबीबगंज पुलिस थाने के दो आरक्षक रविवार को आपस में ही भिड़ पड़े। बात बढ़ी तो दोनों में लात-घूसे भी चल गए। घटना बिट्टन माकेoट के पास हुई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रधान आरक्षक नरेन्द्र और राजेन्द्र में आपस में वारंट तामीली को लेकर विवाद हुआ था। देखते-देखते ही देखते दोनों एक-दूसरे से हाथापाई करने लगे। इसमें एक के सिर में और दूसरे चेहरे में चोट भी आई है। सीएसपी राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि ये आपस का मामला है और दोनों में समझौता हो गया है। ऐसे में जॉंच या कार्रवाई की बात नहीं रह जाती।
::::::::::::::::::::::बाइक सवार युवकों को टेंकर ने कुचला, एक की मौत
भोपाल। हलालपुरा बस स्टेण्ड के पास बाइक सवार दो युवकों को एक टेंकर ने रौंद दिया। इसमें एक की मौत हो गई। कोहेिफजा पुलिस के मुताबिक पिपलानी के डी सेक्टर में रहने वाले राकेश तिवारी और गोवर्धन मेहरा अपनी बाइक से बैरागढ़ जा रहे थे। जब वह हलालपुरा बस स्टेण्ड के पास से गुजर रहे थे। तभी पीछे से आ रहे सॉंची दूध के टेंकर क्रमांक एमबीबी-8070 ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इसमें दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाने पर डाक्टर ने राकेश को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने टेंकर के चालक के खिलाफ मामला कायम कर लिया है। मृतक राकेश मूलत: चित्रकूट का रहने वाला बताया जाता है। वह यहॉं एक प्रायवेट नौकरी करता था। ::::::::::::::::::::
उघोगपति सहित 3 की सड़क हादसे में मौत
विवाह समारोह से लौट रहे थे
गुना के पास ट्रक से जा भिड़ी कार भोपाल(नप्र)। मंडीदीप इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष दयाशंकर पाण्डे सहित उनके परिवार के 3 लोगों की एक सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि परिवार के दो अन्य सदस्य घायल हो गए। हादसा शनिवार शाम गुना के पास हाईवे में तब हुआ, जब पाण्डे मैनपुरी से अपनी कार में लौट रहे थे। वह अपने परिजनों के साथ उत्तरप्रदेश के मैनपुरी में एक रिश्तेदार के यहॉं विवाह समारोह में हिस्सा लेने गए हुए थे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक दयाश्ांकर पाण्डे शनिवार शाम अपनी कार से परिवार सहित लौट रहे थे। गुना के पास हाईवे में उनकी कार एक ट्रक से जा भिड़ी। हादसा इतना दर्दनाक था कि कार में सवार दयाशंकर पाण्डे, उनके भाई प्रभाशंकर पाण्डे, भाभी राजकुमारी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि करुण एवं कुसुम देवी गंभीर रुप से जख्मी हो गई। पाण्डे का निवास राजधानी में केपीटल पेट्रोल पंप के पीछे अशोक नगर में है। रविवार को सभी शव यहॉं ला लिए गए हैं। घायलों को भी भोपाल के अस्पताल में दाखिल करा दिया गया है।

१ नवंबर के प्रमुख समाचार

१ नवम्बर

शनिवार, 31 अक्तूबर 2009

३१ अक्टूबर

31 अक्टूबर की प्रमुख खबरें:
नौकर ही निकला लूट काण्ड का आरोपी
खुद को चाकू मारकर घायल कर लिया था संतू नेअपने एक साथी के साथ की थी वारदातपुलिस को 10 हजार रुपए ईनाम की घोषणा
भोपाल। गुफा मंदिर रोड पर तीन दिन पहले एक दुकान में घुसकर चाकू की नोंक पर डेढ़ लाख रुपयों की लूट का षडयंत्र खुद दुकान के नौकर संतू ने ही रचा था। उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने संतू और उसके साथी को गिरफ़्तार कर उनके पास से लूटे गए रुपए भी बरामद कर लिए हैं। दुकान मालिक ने कार्रवाई पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए पुलिस को 10 हजार रुपयों का ईनाम देने की घोषणा की है। पुलिस अधीक्षक जयदीप प्रसाद ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि संतू ने खुद को चाकू से घायल कर यह षडयंत्र रचा था। उसने पुलिस को यह बताया था कि चाकू की नोंक पर लाल रंग की बाइक से आए दो युवकों ने लूट की थी। लेकिन घटनास्थल पर पहुॅंची पुलिस ने जब देखा कि 10 दराजों में से बदमाशों ने उन्हीं दराजों को खोला, जिनमें रुपए रखे थे। इस आधार पर पुलिस का शक दुकान से अच्छी तरह परिचित शख्स पर गहरा गया था। संतू के अस्पताल से छूट्टी होते ही पुलिस ने उससे बारिकी से पूछताछ शुरु की तो संतू के बयानों और घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों में विरोधाभाष उजागर हुआ। इस पर पुलिस ने संतू को ही संदेह के आधार पर हिरासत में ले लिया। संतू से जब सख्ती से पूछताछ हुई तो वह टूट गया। उसने कोलार के सर्वधर्म दामखेड़ा निवासी राजेश राजवंशी के साथ मिलकर वारदात करना कबूल किया। संतू ने बताया कि उसने खुद दराज में रखे रुपए निकालकर राजेश को दिए थे। आरोपियों से लूटी गई रकम भी बरामद कर ली गई है।
खुद को चाकू मारकर घायल कर लिया था:संतू ने पुुलिस को बताया है कि उसने खुद को चाकू मारकर घायल कर लिया और बाद में बेहोशी का स्वांग रचा। ताकि किसी को हकीकत पता न चल सके।
रुपए देखकर लालच आ गया था:संतू ने बताया कि दुकान के मालिक राजा मरेले ने जब दराज में रुपए रखे तो उसे लगा कि इन रुपयों को पाकर उसकी जिंदगी बदल जाएगी। लिहाजा उसने लालच में आकर वारदात करना तय किया। संतू ने यह भी बताया कि महीने भर पहले दुकान में दो लड़के लाल रंग की बाइक से आकर भैया को पूछ रहे थे। उसने लूटरों का हुलिया उन्हीं के रुप में बता दिया।
10 हजार के ईनाम की घोषणा:तीन दिनों के भीतर घटना का खुलासा कर देने पर दुकान मालिक राजा मरेले ने पुलिस की कार्यप्रणाली की तारीफ की और 10 हजार रुपए का ईनाम पुलिस को देने की घोषणा की। दुकान संचालक राजा मरेले ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर और सीएसपी शाहजहॉंनाबाद अरुण मिश्रा की कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।
--------------------------
`दादा´ और `बबलू´ की पड़ताल जरुर करें
भोपाल। घर में किसी `दादा´ या `बबलू´ को काम पर रखने से पहले उसके बारे में पड़ताल जरुर कर लें। उस व्यक्ति की सूचना संबंधित थाने की पुलिस को भी अनिवार्य रुप से दें। पता नहीं नौकर के वेश में आपके घर कोई लुटेरा आ धमका हो। किसी भी अजनबी की सूरत और शक्ल के आधार पर उस पर विश्वास किया जाना आपके लिए कभी भी बड़ा खतरा बन सकता है। गुफा मंदिर के पास दुकान के नौकर द्वारा रचे गए इस षडयंत्र ने िफर एक बार इसकी अनिवार्यता की ओर इशारा किया है। इतना ही नहीं इससे पहले कस्तूरबा नगर में हुए गोलीकाण्ड के तार भी ड्रायवर से ही जुड़े थे। दरअसल कोहेिफजा पुलिस घटना के बाद जब दुकान मालिक से पूछताछ करने पहुॅंची तो पुलिस अधिकारियों को यह जानकर बेहद आश्चर्य हुआ कि बीते 8 सालों से काम करने वाले संतू का सही नाम पता तक मालिक को नहीं मालूम था। दुकान मालिक उसे `दादा´ कहकर पुकारते थे और यही उसकी पहचान भी थी। खास बात तो यह है कि दादा उनके घर बीते 8 सालों से काम कर रहा था। जब दादा खुद को घायल कर अस्पताल पहुॅंचे तब उन्होंने अपना नाम संतू बताया। इस विषय में शाहजहानाबाद सीएसपी अरुण मिश्रा का कहना है कि लोगों को किसी भी अजनबी पर भरोसा करने से पहले उसका पुलिस वेरीिफकेशन जरुर कराना चाहिए। इससे किसी घटना के होने पर उसकी पड़ताल करने में मदद मिलती है। उल्लेखनीय है कि महीने भर पहले गोविंदपुरा इलाके के कस्तुरबा नगर में हुए गोलीकाण्ड में भी घटना के तार ठेकेदार अरुण पाण्डे के ड्रायवर से जुड़े थे। इस मामले में भी पुलिस को आरोपी तक पहुॅंचने में भारी मशक्कत करनी पड़ी थी। ------------------------------------------------
व्यापारी के घर से उड़ाया 6 लाख का माल
भोपाल। हनुमानगंज इलाके में एक व्यापारी के घर से अज्ञात चोरों ने दो लाख रुपए नगदी और सोने-चॉंदी के आभुषणों सहित करीब 6 लाख रुपए का माल पार कर दिया। वारदात करने से पहले बदमाशों ने उस कमरे का दरवाजा बंद कर दिया था, जिस कमरे में व्यापारी का परिवार सो रहा था। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला कायम कर लिया है। हनुमानगंज पुलिस के मुताबिक शांति नगर के मकान नंबर 11 ए निवासी नारायण वाधवानी रस्सी का कारोबार करते हैं। उनकी दुकान मंगलवारा थाने के पास है। गुरुवार को वह किसी काम से गाडरवाड़ा गए हुए थे। घर पर उनकी पत्नी और दो बेटे थे। नारायण शनिवार सुबह 4.15 बजे गाड़रवाडा से चलकर भोपाल स्टेशन पर उतरे और अपने बड़े बेटे सन्नी को फोन कर स्टेशन लेने आने को कहा। सन्नी ने जैसे ही दरवाजा खोलने की कोशिश की तो उसे पता लगा कि दरवाजे बाहर से बंद है। मम्मी और छोटे भाई को की मदद से दरवाजा तोड़कर वह अपने ड्राइंग रुम से बाहर आया तो देखा कि दूसरे कमरे की आलमारी खुली पड़ी है और ट्यूबलाईट जल रहे हैं। सामान भी बिखरा पड़ा है। उसने तुरंत पापा को फोन कर बताया कि वह ऑटो से आ जाएं। नारायण ने नवदुनिया को बताया कि आलमारी में रखे 1 लाख 90 हजार रुपए नगदी और सोने चॉंदी के आभुषण नदारद हैं। उन्होंने बताया कि लगभग 25 तोला सोने के जेवर आलमारी में रखे थे। नारायण ने बताया कि बदमाश संभवत: सामने के हिस्से से दीवार फांदकर भीतर घुसे होंगे और िफर दरवाजा खोलकर वे घर में प्रविष्ट हुए। इसके बाद उन्होंने ड्राइंग रुम का दरवाजा बंद कर उन्होंने वारदात की। नारायण के बेटे सन्नी ने बताया कि वह रात में 1 बजे तक जाग रहे थे। सुबह 4 बजे पापा का फोन आ गया। इसी बीच चोर घर में घुसे। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला कायम कर लिया है।

३१ october

31 अक्टूबर की प्रमुख खबरें:
नौकर ही निकला लूट काण्ड का आरोपी
खुद को चाकू मारकर घायल कर लिया था संतू नेअपने एक साथी के साथ की थी वारदातपुलिस को 10 हजार रुपए ईनाम की घोषणा
भोपाल। गुफा मंदिर रोड पर तीन दिन पहले एक दुकान में घुसकर चाकू की नोंक पर डेढ़ लाख रुपयों की लूट का षडयंत्र खुद दुकान के नौकर संतू ने ही रचा था। उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने संतू और उसके साथी को गिरफ़्तार कर उनके पास से लूटे गए रुपए भी बरामद कर लिए हैं। दुकान मालिक ने कार्रवाई पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए पुलिस को 10 हजार रुपयों का ईनाम देने की घोषणा की है। पुलिस अधीक्षक जयदीप प्रसाद ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि संतू ने खुद को चाकू से घायल कर यह षडयंत्र रचा था। उसने पुलिस को यह बताया था कि चाकू की नोंक पर लाल रंग की बाइक से आए दो युवकों ने लूट की थी। लेकिन घटनास्थल पर पहुॅंची पुलिस ने जब देखा कि 10 दराजों में से बदमाशों ने उन्हीं दराजों को खोला, जिनमें रुपए रखे थे। इस आधार पर पुलिस का शक दुकान से अच्छी तरह परिचित शख्स पर गहरा गया था। संतू के अस्पताल से छूट्टी होते ही पुलिस ने उससे बारिकी से पूछताछ शुरु की तो संतू के बयानों और घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों में विरोधाभाष उजागर हुआ। इस पर पुलिस ने संतू को ही संदेह के आधार पर हिरासत में ले लिया। संतू से जब सख्ती से पूछताछ हुई तो वह टूट गया। उसने कोलार के सर्वधर्म दामखेड़ा निवासी राजेश राजवंशी के साथ मिलकर वारदात करना कबूल किया। संतू ने बताया कि उसने खुद दराज में रखे रुपए निकालकर राजेश को दिए थे। आरोपियों से लूटी गई रकम भी बरामद कर ली गई है।
खुद को चाकू मारकर घायल कर लिया था:संतू ने पुुलिस को बताया है कि उसने खुद को चाकू मारकर घायल कर लिया और बाद में बेहोशी का स्वांग रचा। ताकि किसी को हकीकत पता न चल सके।
रुपए देखकर लालच आ गया था:संतू ने बताया कि दुकान के मालिक राजा मरेले ने जब दराज में रुपए रखे तो उसे लगा कि इन रुपयों को पाकर उसकी जिंदगी बदल जाएगी। लिहाजा उसने लालच में आकर वारदात करना तय किया। संतू ने यह भी बताया कि महीने भर पहले दुकान में दो लड़के लाल रंग की बाइक से आकर भैया को पूछ रहे थे। उसने लूटरों का हुलिया उन्हीं के रुप में बता दिया।
10 हजार के ईनाम की घोषणा:तीन दिनों के भीतर घटना का खुलासा कर देने पर दुकान मालिक राजा मरेले ने पुलिस की कार्यप्रणाली की तारीफ की और 10 हजार रुपए का ईनाम पुलिस को देने की घोषणा की। दुकान संचालक राजा मरेले ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर और सीएसपी शाहजहॉंनाबाद अरुण मिश्रा की कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।
--------------------------
`दादा´ और `बबलू´ की पड़ताल जरुर करें
भोपाल। घर में किसी `दादा´ या `बबलू´ को काम पर रखने से पहले उसके बारे में पड़ताल जरुर कर लें। उस व्यक्ति की सूचना संबंधित थाने की पुलिस को भी अनिवार्य रुप से दें। पता नहीं नौकर के वेश में आपके घर कोई लुटेरा आ धमका हो। किसी भी अजनबी की सूरत और शक्ल के आधार पर उस पर विश्वास किया जाना आपके लिए कभी भी बड़ा खतरा बन सकता है। गुफा मंदिर के पास दुकान के नौकर द्वारा रचे गए इस षडयंत्र ने िफर एक बार इसकी अनिवार्यता की ओर इशारा किया है। इतना ही नहीं इससे पहले कस्तूरबा नगर में हुए गोलीकाण्ड के तार भी ड्रायवर से ही जुड़े थे। दरअसल कोहेिफजा पुलिस घटना के बाद जब दुकान मालिक से पूछताछ करने पहुॅंची तो पुलिस अधिकारियों को यह जानकर बेहद आश्चर्य हुआ कि बीते 8 सालों से काम करने वाले संतू का सही नाम पता तक मालिक को नहीं मालूम था। दुकान मालिक उसे `दादा´ कहकर पुकारते थे और यही उसकी पहचान भी थी। खास बात तो यह है कि दादा उनके घर बीते 8 सालों से काम कर रहा था। जब दादा खुद को घायल कर अस्पताल पहुॅंचे तब उन्होंने अपना नाम संतू बताया। इस विषय में शाहजहानाबाद सीएसपी अरुण मिश्रा का कहना है कि लोगों को किसी भी अजनबी पर भरोसा करने से पहले उसका पुलिस वेरीिफकेशन जरुर कराना चाहिए। इससे किसी घटना के होने पर उसकी पड़ताल करने में मदद मिलती है। उल्लेखनीय है कि महीने भर पहले गोविंदपुरा इलाके के कस्तुरबा नगर में हुए गोलीकाण्ड में भी घटना के तार ठेकेदार अरुण पाण्डे के ड्रायवर से जुड़े थे। इस मामले में भी पुलिस को आरोपी तक पहुॅंचने में भारी मशक्कत करनी पड़ी थी। ------------------------------------------------
व्यापारी के घर से उड़ाया 6 लाख का माल
भोपाल। हनुमानगंज इलाके में एक व्यापारी के घर से अज्ञात चोरों ने दो लाख रुपए नगदी और सोने-चॉंदी के आभुषणों सहित करीब 6 लाख रुपए का माल पार कर दिया। वारदात करने से पहले बदमाशों ने उस कमरे का दरवाजा बंद कर दिया था, जिस कमरे में व्यापारी का परिवार सो रहा था। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला कायम कर लिया है। हनुमानगंज पुलिस के मुताबिक शांति नगर के मकान नंबर 11 ए निवासी नारायण वाधवानी रस्सी का कारोबार करते हैं। उनकी दुकान मंगलवारा थाने के पास है। गुरुवार को वह किसी काम से गाडरवाड़ा गए हुए थे। घर पर उनकी पत्नी और दो बेटे थे। नारायण शनिवार सुबह 4.15 बजे गाड़रवाडा से चलकर भोपाल स्टेशन पर उतरे और अपने बड़े बेटे सन्नी को फोन कर स्टेशन लेने आने को कहा। सन्नी ने जैसे ही दरवाजा खोलने की कोशिश की तो उसे पता लगा कि दरवाजे बाहर से बंद है। मम्मी और छोटे भाई को की मदद से दरवाजा तोड़कर वह अपने ड्राइंग रुम से बाहर आया तो देखा कि दूसरे कमरे की आलमारी खुली पड़ी है और ट्यूबलाईट जल रहे हैं। सामान भी बिखरा पड़ा है। उसने तुरंत पापा को फोन कर बताया कि वह ऑटो से आ जाएं। नारायण ने नवदुनिया को बताया कि आलमारी में रखे 1 लाख 90 हजार रुपए नगदी और सोने चॉंदी के आभुषण नदारद हैं। उन्होंने बताया कि लगभग 25 तोला सोने के जेवर आलमारी में रखे थे। नारायण ने बताया कि बदमाश संभवत: सामने के हिस्से से दीवार फांदकर भीतर घुसे होंगे और िफर दरवाजा खोलकर वे घर में प्रविष्ट हुए। इसके बाद उन्होंने ड्राइंग रुम का दरवाजा बंद कर उन्होंने वारदात की। नारायण के बेटे सन्नी ने बताया कि वह रात में 1 बजे तक जाग रहे थे। सुबह 4 बजे पापा का फोन आ गया। इसी बीच चोर घर में घुसे। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला कायम कर लिया है।

३० october

30 अक्टूबर की प्रमुख खबरें:
शातिर महिलाओं ने ज्वेलर्स को भी लगाई चपत
भोपाल। राजधानी में शातिर महिलाओं का गिरोह िफर सक्रिय होता दिख रहा है। गुरुवार को एक पुलिसकर्मी को गंदगी लगाकर नगदी से भरा बैग उड़ाने के बाद शातिर महिलाओं ने जहॉंगीराबाद इलाके में एक आभुषण की दुकान पर गहने देखने के बहाने हजारों रुपए का माल उड़ा दिया। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला कायम कर लिया है। जहॉंगीराबाद पुलिस के मुताबिक अशोका गार्डन निवासी अनिल पिता रामप्रसाद सोनी की जहॉंगीराबाद बाजार में सोने-चॉंदी के आभुषणों की दुकान है। गुरुवार शाम ज्वेलर्स की दुकान पर दो अज्ञात महिलाएॅं गहनें खरीदने आईं। दोनों महिलाएॅं अलग-अलग समय पर आई। बाद में आई महिला बुकाo पहने हुए थी। दोनों महिलाओं ने दुकान मालिक से टॉप्स और अॅंगूठी मॉंगी। देखते-देखते खुद दुकान मालिक को भी पता नहीं चला कि महिलाएॅं कब गहने पार कर गई। महिलाओं के जाने के बाद पता चला कि 19 हजार रुपए कीमत के गहने गायब है। ज्वेलर्स ने आशंका जताई है शातिर महिलाओं ने ही दुकान से गहने उड़ा दिए। पुलिस ने आरोपी महिलाओं के खिलाफ मामला कायम कर लिया है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को न्यू माकेoट इलाके में बैंक से रुपए निकालकर आ रहे एक पुलिसकर्मी से एक शातिर महिला ने गंदगी लगे होने की बात कहकर उसका रुपयों से भरा बैग उड़ा दिया था। ---------------------------------------
नोपाकिoंग से कार उठाने गए सिपाही से मारपीट
भोपाल। नो पाकिoंग में खड़ी कार उठाने गए एक सिपाही से कार चालक ने न सिर्फ मारपीट की बल्कि वह अपनी कार लेकर भागने में भी कामयाब हो गया। घटना एमपी नगर इलाके की है। एमपी नगर पुलिस के मुताबिक गुरुवार शाम को एमपी नगर में मिलन होटल के पास यातयात पुलिस का जवान जितेन्द्र के्रन पर था। इस दौरान वह नो पाकिoंग में खड़े वाहनों को क्रेन की मदद से उठा रहा था। नो पाकिoंग में ही खड़ी एक कार क्रमांक एमपी-04 टी 7217 को जब वह क्रेन से उठा रहा था, तब कार चालक ने आकर जितेन्द्र के साथ मारपीट शुरु कर दी और अपनी कार लेकर चला गया। पुलिसकर्मी की शिकायत पर शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज़ किया गया है।